विप्र समाज सभी जाति व संप्रुदायों का पोषक

* अखिल भारतीय ब्राहाण एकता परिषद की कार्यकारिणी गठित
* संगठन देश व समाज के लिए समर्पित
* राजनीति संक्रिणा से हटकर करेगा कार्य

अखिल भारतीय ब्राहाण एकता परिषद जनपद हाथरस की मासिक बैठक कालिंदी कुंज गेस्ट हाऊस आगरा रोड हाथरस हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी श्री निवास शर्मा ने की जबकि संचालन युवा ब्राह्मण नेता विकास कौशिक ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश सचिव विकास कौशिक रहे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के छवि चित्र पर संगठन के जिलाध्यक्ष विनीत शर्मा (बंशी पंडित) द्वारा माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जलित कर किया। अतिथियों एवं समाज के वरिष्ठों से विचार-विमर्श कर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
प्रदेश सचिव विकाश कौशिक ने कहा कि हमारा संगठन गैर राजनैतिक संगठन है। संगठन का उद्देश्य स्वार्थों से ऊपर उठक समाज की सेवा करना और समाज को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करना है।। बैठक की अध्यक्षता कर श्रीनिवास शर्मा कहा कि विप्र समाज ही सभी जाति धर्म व समाज के लोगों का पोषक है। क्योंकि पूँजी का आवागमन, उसका पूंजी का सही निवेष, सभी सम्मान व पूर्ति आदि सभी सामजिक उत्थ्यापन के लिए विप्र समाज के भूमिका प्रमुख रही है। आज घिनौनी सत्ता प्राप्ति नीति, समाज को राजनीतिक अपरिपक्वता के जलते जाति संप्रुदाय के विघटन के ध्रुवीकरण और हरहाल में सत्ता पाओ की धारणा ने जो बाटने का कार्य किया है वह देश और समाज के लिए कलेक है। इसको रोकने में सिर्फ विप्र समाज ही सक्षम है। संगठन की पहल सराहनीय है। सबको एक जुट होना चाहिए।

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारिणी सदस्यों में उदय उपाध्याय, दीपक शर्मा, रोहित, शिवम शर्मा, दुष्यंत के अलावा दुष्येत के साथ, रोहित कौशिक, समर्थ उपाध्याय, अधव वेदिल सौरभ, मयंक, अमन आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!