ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सर्वे अभियान के तहत विशेष प्रकार के रोगियों की होगी पहचान

ई-कवच पर के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से होगा ईलाज
हाथरस। जिलाधिकारी / अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, हाथरस के दिशा-निर्देशानुसार दिनाक 11 नवम्बर, 2024 से 10 दिसम्बर, 2024 तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष सर्वे अभियान का प्रारम्भ समस्त क्षेत्रों में आज दिनांक 11. 11.2024 में किया गया, जिसमें आशाओं द्वारा घर-घर जाकर संक्रामक रोगों के साथ-साथ समस्त परिवारों की ई-कवच पर प्रविष्टि करते हुए आभा आई०डी०, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, सी० बैक फार्म, एन०सी०डी० के अन्तर्गत ओरल, ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर, सांस रोगी, मधुमेह, हाईपर टेंसन के लक्षण युक्त रोगियों को खोजा जा रहा है एवं उनकी प्रविष्टि ई-कवच पर करवाते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से ईलाज कराया जाना है। आज जनपद में 18750 घरों में आशाओं के द्वारा भ्रमण किया गया। 2773 तीस वर्ष से ऊपर पात्र व्यक्तियों के सी-बैंक फार्म पूर्ण किये गये और 568 व्यक्तियों की एन०सी०डी० स्क्रीनिंग की गई, साथ ही जनपद के 15 ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग की टामों द्वारा चिकित्सा शिवियों का आयोजन किया गया जिसमें कुल 461 रोगियों को दवा देकर उपचारित किया गया तथा बुखार के 144 रोगियों की किट द्वारा मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की गई जिसमें कोई भी डेंगू तथा मलेरिया का पॉजेटिव रोगी नहीं मिले। यह अभियान 10 दिसम्बर, 2024 तक जारी रहेगा। अभियान के सफल संचालन हेतु आशाओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु आशाओं के ऊपर सुपरवाईजर एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। ब्लॉक नोडल अधिकारी द्वारा ब्लॉक की समस्त आशाओं की रिपोर्ट को कम्पायल कर सांय 05:00 बजे तक जनपद स्तर पर भेजी जायेगी, जनपद स्तर पर प्राप्त रिर्पोटों का एनालाईसिस कर रैफर किये गये किसी भी बीमारी से ग्रसित मरीज का उचित स्वास्थ्य इकाई पर उपचार हेतु निर्देशित किया जायेगा, जिससे कि प्रत्येक बीमार व्यक्ति को समय से उपचार मिल सकेगा।

error: Content is protected !!