हाथरस। भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा हाथरस द्वारा “नवरात्रि,दशहरा,एवं दीपावली महोत्सव” नृत्य नाटि “दिव्य रामायण”
के मंचन के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय वित्त सचिव श्री विजय कृष्ण जी गर्ग, प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्री मनोज अग्रवाल जी, प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री राकेश वार्ष्णेय जी, जिला समन्वयक श्री अनिल वार्ष्णेय जी व शाखा के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सचिव हरीश वार्ष्णेय, वित्त सचिव श्री राहुल शर्मा महिला संयोजिका श्रीमती अनुपम गुप्ता, सह सचिव सौरभ गुप्ता के द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के छवि चित्रों के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्पण करके किया गया। तदुपरांत सासनी से पधारे श्री निर्देश चंद वार्ष्णेय जी ने उपस्तिथ सदस्यों को राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन कराया व कार्यक्रम का मनोहारी संचालन श्रीमती प्रज्ञा वार्ष्णेय जी व राकेश वार्ष्णेय जी ने किया। साथ हीं श्री मती नेहा अग्रवाल ने रामायण प्रश्नोतरी द्वारा सभी का ज्ञान वर्धन किया.कार्यक्रम में नमन अग्रवाल द्वारा हस्त निर्मित राम दरबार की अद्भुत पेंटिंग्स का अनावरण किया गया, व उन्हें सम्मानित भी किया.
महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा “मीनाक्षी नागपाल जी” के निर्देशन में विभिन्न शहरों की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका
“दिव्य रामायण” का मनमोहक मंचन,जिसने उपस्थित सदस्यों को भाव विभोर कर दिया।
दिव्य रामायण के मुख्य यजमान व शाखा के सदस्य श्री संजय गर्ग संग श्रीमती ममता गर्ग ने सुसज्जित थाली से एवम सभी सदस्यों ने अपने अपने हाथों पर दीपक प्रज्ज्वलित कर राम दरबार की आरती उतारी, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अदभुत छटा बिखर गई।
तत्पश्चात सभी सदस्यों ने डांडिया और गरबा खेला, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान व सुस्वादिष्ट व्यंजनों के रात्रिभोज के साथ हुआ।