विहिप की युवा शाखा बजरंग दल ने हुतात्मा दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ तिवारी ने किया शुभारंभ
हाथरस। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के तत्वाधान में अयोध्या में हुतात्मा हुए कारसेवकों की स्मृति में हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन माॅ कैला देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक माहौर गेस्ट हाउस मुरसान रोड में किया गया।
सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी व विभाग संगठन मंत्री उमाकांत जी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
बजरंग दल प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की जन्मस्थली को मुक्त करने के लिए प्रथम कार सेवा 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 1990 को हुई जिसमें तत्कालीन सपा सरकार के आदेश पर निहत्थे कारसेवक ओर राम भक्तों पर गोलीबारी करवाई गई। जिसमें राम भक्तों की जान गई उन्हें कर सेवकों की आत्मा की शांति के लिए हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। हुतात्मा दिवस पर देशभर में बजरंग दल के युवा रक्तदान कर बलिदानी कारसेवकों को श्रद्धांजलि देते हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक मोहित गौड़ ने कहा कि रक्तदान जीवन का महत्वपूर्ण दान है इस अवसर पर हम कई जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।
इस अवसर पर राजेंद्र चतुर्वेदी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य,मुकेश सूर्यवंशी प्रांत समरसता टोली सदस्य,उमाकांत जी विभाग संगठन मंत्री,विभाग संयोजक हर्षित गॉड,कपिल जी जिला संगठन मंत्री,गोपाल कृष्ण शर्मा जिला उपाध्यक्ष,कामना शर्मा जिला उपाध्यक्ष,प्रवीण खंडेलवाल जिला मंत्री,राहुल कौशिक जिला विशेष संपर्क प्रमुख,मनोज वार्ष्णेय जिला सह-समरसता प्रमुख,अमित कुशवाहा प्रचार प्रसार प्रमुख,मालती जिला संयोजिका मातृशक्ति,महक रावत जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी, अमरदीप जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख,अजय शर्मा प्रखंड मंत्री,सुरेश अग्रवाल,प्रशांत कुलश्रेष्ठ प्रखंड उपाध्यक्ष,दाऊ दयाल प्रखंड सह मंत्री,किशन भारती प्रखंड संयोजक,जगदीश प्रखंड सह मंत्री सासनी,पवन प्रखंड सह-संयोजक सासनी, मनोज अग्निहोत्री जी उदय राणा विशाल चौहान विनीत लोकेश रावत राहुल चौधरी अमित कौशिक दुष्यंत पुरुष अंकित हर्ष,नवीन,छोटू राणा,गौरव प्रजापति,विशाल माहौर,अमित शर्मा,आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया

error: Content is protected !!