हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत संचालित अभियान के क्रम में *“ऑपरेशन खोज”* के तहत गुमशुदा/अपह्रताओं के सकुशल बरामद करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थानों में पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा सर्विलांस टीम को लगाया गया था । उक्त अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी सादाबाद व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण मे हाथरस पुलिस एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही मे माह विगत 50 दिनों में 18 गुमशुदा लडकी व 08 गुमशुदा लडका व 14 अपह्रता सहित कुल 40 अपह्रता/गुमशुदा को बरामद किया गया । जिसके उपरांत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद अपहर्ताओं/अपहृत को परिजनो के सुपुर्द किया गया है।