थाना सासनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गंगाधाम कॉलोनी से 01 अभियुक्त इमरान पुत्र इकराम निवासी पारस टाकीज कस्बा व थाना सासनी जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर मु0अ0स0 362/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!