भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जारी की सक्रिय सदस्यों की सूची ,जिला कार्यालय पर हुई चस्पा

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान 2024 को अंतिम रूप देने के लिए,भारतीय जनता पार्टी जिला हाथरस की सक्रिय सदस्यों की सूची भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के द्वारा जारी की गई, तथा भाजपा कार्यालय पर चस्पा की गई, अलीगढ़ के पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत सत्यापन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए यह बताया कि अभी भी अंतिम मौका है, सदस्यता का नंबर अभी भी चालू है, जो लोग भाजपा में सक्रिय बनना चाहते हैं, 8800002024 पर मिस कॉल कर के अपने रेफरल कोड से 50 सदस्यों को बनाएं, तथा भाजपा कार्यालय से,या अपने मंडल अध्यक्ष से सक्रिय सदस्यता का फॉर्म लेकर उस फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर जमा करने पर सक्रिय सदस्य बनें, हाथरस जिले की सक्रिय सदस्यों दूसरी सूची 20 नवंबर को जारी की जाएगी, जो लोग अभी सक्रिय सदस्य बनने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए यह अंतिम अवसर है, इसीलिए इस अवसर का लाभ अवश्य लें, इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक हरीश सैंगर ,भीकम सिंह चौहान, हरी शंकर राना, भूपेंद्र कौशिक, डम्बेश चक, नीरेश कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

error: Content is protected !!