एक दर्जन से अधिक युवाओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में ली कांग्रेस की सदस्यता

कार्यक्रम में प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रभारी एवं पूर्व विधायक राजकुमार रावत रहे मुख्य अतिथि
हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सदस्यता ग्रहण एवं स्वागत समारोह का आयोजन राधा रानी इंडो फार्म ट्रैक्टर एजेंसी आगरा अलीगढ़ बायपास कोटा कपूरा चौराहे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में एवं सेवादल युवा के जिला अध्यक्ष ठाकुर आकाश सिंह के संचालन में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार रावत थे इस अवसर पर मुरसान के चौधरी कुलदीप सिंह के साथ एक दर्जन से अधिक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सौरव उपाध्याय,विशंभर सिंह,अब्बू खान, राजेश कुमार,जान मलिक, चेतन समाधिया, राजकुमार, भगवान सिंह, अमित माथुर, रोहित शर्मा आदि को पूर्व विधायक राजकुमार रावत एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने तिरंगा पट्टिका उड़ाकर कांग्रेस परिवार में शामिल किया इस अवसर पर ठाकुर आकाश सिंह एवं चौधरी कुलदीप सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार रावत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को दुपट्टा पहना कर एवं गदा भेंट कर स्वागत किया पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने कहा कि कांग्रेसी अकेली पार्टी है जो हर तबके का ध्यान रखती है हमारे नेता राहुल गांधी देश की एकता अखंडता और मोहब्बत का पैगाम लिए पूरे देश में जा रहे हैं आज हर व्यक्ति का सम्मान यदि कहीं सुरक्षित है तो वह कांग्रेस में है कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कांग्रेस परिवार में जो भी युवा शामिल हुए हैं उन सभी के मान सम्मान को कांग्रेस पूरा ध्यान रखेगी और उनसे भी अपेक्षा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पूरी शक्ति के साथ जुट जाएं और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें इस अवसर पर
एआईसीसी के सदस्य एवं सादाबाद विधानसभा से प्रत्याशी रहे मथुरा प्रसाद एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व जिला प्रवक्ता जितेंद्र गौतम एडवोकेट ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम में ठाकुर राजेंद्र सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष काजल चौधरी, जिला सचिव हरिशंकर वर्मा,महिला अध्यक्ष आमना बेगम;नवल नरूला, चौधरी उदल सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!