डीएम ने की राजस्व कार्यो की समीक्षा

हाथरस । कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने 03/05 वर्ष से अधिक समय सीमा पर लम्बित वादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत तहसील स्तर लंबित वादों के निस्तारण, सीमा विस्तार के उपरांत सीमा स्तम्भों का चिन्हांकन आदि के संबंध में समीक्षा करते हुए समस्त उप जिला अधिकारियो को लंबित वादों का निस्तारण समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि किसी भी धारा के अर्न्तगत कोई भी प्रकरण 05 वर्ष से अधिक समय सीमा पर लम्बित नही रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को संग्रह संबंधी प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए अवशेष लम्बित वादों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए, जिससे की प्रगति में अपेक्षित सुधार की जा सके। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को नियमित रूप से जनता दर्शन में जनसुनवाई करने तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, चक मार्ग/नालियों पर हो रहे अवैध कब्जों को प्राथमिकता के अधार पर हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों से प्रत्येक सप्ताह तहसील स्तर पर अधीनस्थ कार्यरात अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा करने तथा प्रगति खराब होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की जन्ता दर्शन, तहसील दिवस तथा आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/लम्बित सन्दर्भों का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्राप्त सन्दर्भ डिफाल्टर/लम्बित की श्रेणी में नही आना चाहिए। जिलाधिकारी ने अंश निर्धारण संबंधी मामलों का अभियान चलाकर निस्ताति कराने के निर्देश दिए। विभिन्न धाराओं के अंतर्गत राजस्व संबंधी लंबित वादों एवं राजस्व संबंधी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी करते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण/वाद डिफाल्टर की श्रेणी नहीं आना चाहिए अन्यथा की दशा में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों को जमीनी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी, ई0डी0एम0 पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!