सिक्स बीक सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स कोचिंग में 29 खेलों में होगी ट्रेनिंग

हाथरस । उप क्रीड़ा अधिकारी, हाथरस काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि इस वर्ष खेल अध्यापक/शारीरिक शिक्षक हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला द्वारा सिक्स बीक सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स कोचिंग के 29 खेलों में कोचिंग की ट्रेनिंग करायी जायेगी जिसके लिए आवेदक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के वेबसाईट (आनलाइन रजिस्टेªशन पोर्टल) https://www6wcc.nsnis.in पर कर सकते है। आवेदन करने व फीस जमा करने की अन्तिम तिथि 11.11.2024 (सोमवार) तक है। आयु सीमा-20 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।
निम्नलिखित खेलों में आवेदन किया जा सकता है-
तीरंदाजी, ऐथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, बॉक्ंिसग, साईकिलिंग, कैनोइंग एण्ड कायकिंग, क्रिकेट, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिंग, हैण्डबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, रोल बॉल, नौकायन, सॉफ्टबॉल, शूटिंग, तैराकी, ताइक्वाडो, टेविल-टेनिस, लॉन-टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्ंिग, वुशु, योगासन।
अधिक जानकारी हेतु NS NIS पटियाला के फोन- 0175 – 2394252 पर या website:www.nsnis.org सम्पर्क कर सकते है।
————————————————————–

error: Content is protected !!