नगर पंचायत के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों को बंद करने के संबंध में दिया ज्ञापन

हाथरस । नगर पंचायत मैण्डू में सभासद दल ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को अवैध रूप से चल रही मीठ, मांस की दुकान को बन्द कराने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि गांधी आश्रम के समीप गुलफाम पुत्र श्री बाबुद्दीन, सद्दाम पुत्र इस्लाम ,अरमान पुत्र जान एवं आरिफ पुत्र हबीब की अवैध रूप से चल रही मुख्य रास्ते पर जहां से सैकड़ों बच्चों एवं आम जनता का आवागमन लगा रहता है वहां पर मीठ, मांस की दुकान उक्त लोगों के द्वारा चलायी जा रही है एवं मांस, व गोस्त की गंदगी व खून आदि नालियों में बहाया जा रहा है। जिससे आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। एक तरफ उ0प्र0 के मुख्यमंत्री के द्वारा आदेश है कि आम रास्तों, स्कूल के आसपास अवैध रूप से किसी भी मांस, मदिरा की दुकान संचालित नहीं की जायेगी वहीं पर उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी के आदेशों की अवहेलना नगर पंचायत मैण्डू में की जा रही है। नगर पचंायत मैण्डू द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत उक्त दुकानों को हटाया जाना परम आवश्यक है। ज्ञापन में शामिल सभासद सुनीता देवी, गीतांजलि उपाध्याय, नरेश कुशवाह, रामजीलाल, सोनू शर्मा, शकील अहमद, कमल गोस्वामी, ललित गुप्ता, भूपेन्द्र, शीलेन्द्र, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, मदनमोहन, जाकिर हुसैन आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!