पालिकाध्यक्षा ने वार्ड 34 की कृष्णा अर्पण कॉलोनी में नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन ,स्थानीय निवासियों ने किया जोरदार स्वागत

हाथरस। पालिकाध्यक्षा श्वेता चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न वार्डो में आमजन की सुविधाओं हेतु विकास कार्य लगातार कराये जा रहे है। इसी क्रम में वार्ड 34 में 15वें वित्त आयोग से कृष्णा अर्पण कॉलोनी में कन्हैया लाल अग्रवाल के घर से धर्मेश मास्टर के घर तक निर्मित सी०सी० इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन पालिकाध्यक्षा श्वेता चौधरी ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर भी उपस्थिति रहे।
नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने पहुची पालिकाध्यक्षा श्वेता चौधरी एव पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का स्थानीय निवासियों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजबाला ने पालिकाध्यक्षा को बुके भेट कर एव राधा कृष्ण का चित्र भेंट कर स्वागत किया इसके बाद पालिकाध्यक्षा ने भारत माता की जय के नारे संग फीता काटकर नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्षा ने नगर में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जहां भी कच्ची सड़कें है उन्हें पक्का कराया जा रहा है।जल निकासी हेतु पर्याप्त इंतजाम कराये जा रहे है। उन्होंने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये सभी से सहयोग मांगा।
इस अवसर पर सत्यवीर पहलवान , आशीष सेंगर ,राजेश शर्मा , हरीश दीक्षित , रविन्द्र सिंह , मोहित शर्मा , राजकुमार मास्साब , मनोज शर्मा ,महेश दीक्षित , कल्पना शर्मा , तनूजा शर्मा , अभिषेक शर्मा ,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!