हाथरस।गाँव जोगिया में द्वितीय कब्बड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ सीटू ,टिंकू राना एवँ सभासद धर्मेन्द्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कबड्डी टूर्नामेंट विजेता टीम को आयोजकों द्वारा मेडल एवं 1500 रूपये पुरूस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को मेडल एवँ 551 रूपये दिये गये। कबड्डी टीम में प्रत्येक टीम में 9 खिलाड़ी रहे।
टूर्नामेंट में नगला बुधु की टीम प्रथम स्थान पर रही। मुरसान की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में वीरू भारती रहे। टूर्नामेंट देखने को काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टूर्नामेंट व्यवस्था में राज समीर , धीरज ,विकाश ,अनमोल , पिंटू डीलर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।