नवल नगर में युवाओं द्वारा निकाली गई पंद्रहवीं केला मां की भव्य शोभायात्रा

हाथरस। दुर्गाष्टमी के मौके पर नवल नगर के युवाओं द्वारा श्री केला मां की शोभायात्रा निकाली गई।शुभारंभ समिति के कोषाध्यक्ष पुनीत कुमार गुप्ता द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। मां चामुण्डा मंदिर रमनपुर से प्रारंभ होकर नवल नगर एवं शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बौहरे बाली देवी पर जाकर समाप्त हुई।
शोभायात्रा में भक्तगणों ने जमकर नृत्य किया एवं मां भगवती का आहवान किया।जगह जगह पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन वर्मा,रोहित वार्ष्णेय,निखिल वर्मा ,मोहित वार्ष्णेय,राजा पहलवान,अभिषेक ,शिवम वशिष्ठ , दोनेश गुप्ता,सार्थक गुप्ता,पंकज लाला,ओमप्रकाश वर्मा,कमल गुरु,शिवम वर्मा ,शुभम वार्ष्णेय,पीयूष शर्मा,कार्तिक , प्रिया गुप्ता एडवोकेट, नीतू वर्मा ,मोना वर्मा, वैदिका गुप्ता ,तोषित वर्मा ,अनन्या,आदि का सहयोग रहा।
अंत में समिति के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

error: Content is protected !!