हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में व प्रदेश अध्य्क्ष लोकेश अग्रवाल के आवहान् पर सीजीएसटी की कार्यवाही से आक्रोषित व्यापारियों ने
हाथरस के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी एवं अनेकों पुरस्कार से सम्मानित एपेक्स ब्राण्ड बैटरी के निर्माता दुर्गेश वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर सीजीएसटी अधिकारियों की टीम ने प्रवेश किया और साथ ही साथ कुछ अधिकारी उनके निवास स्थान व गोदाम पर लाव लशकर के साथ पहुँचे जो अनुचित और अनाधिकृत था। लगभग 21 घण्टे तक निवास स्थान, व्यापार स्थल, गोदाम पर निरीक्षण किया और दुर्गेश वार्ष्णेय के साथ केवल उनके एकाउन्टेन्ट के अलावा किसी को भी उनके साथ नहीं रहने दिया और उनके सीए को भी साथ रहने की अनुमति नहीं दी जोकि निहायत गलत और नियम विरुद्ध है।
उसके साथ ही एकाउन्टेन्ट से कुछ जानकारी ज्ञात करने हेतु जो उसे मालूम नहीं थी, के लिए उसको तमाचा मारा और मारपीट कर दुर्वव्यवहार किया जो कि अत्यंत गलत और उत्पीड़न है। इसके बाद उनके अनुसार इसी बात को व्यापारी द्वारा स्वीकार न करने पर हिरासत में लेने की धमकी दी गई जो बहुत ही अनुचित और व्यापारियों के लिए अपमानजनक है।
उक्त घटना का व्यापार मण्डल के अधिकारियों, व्यापारियों एवं समाज के व्यक्तियों को लगभग प्रातः 7 बजे पता चलने पर घटना स्थल पर पहुँच कर सभी के द्वारा इस तरह के उत्पीड़न का विरोध करने पर उक्त अधिकारी लगभग 1 बजे कागजी कार्यवाही पूर्ण करके वापिस चले गये।
आपको यह भी बताना आवश्यक है कि इस तरह की घटनाऐं हाथरस में पूर्व में चार-पांच उद्योगपतियों के प्रतिष्ठानों पर हो चुकी हैं। व्यापारियों की सुरक्षा हेतु आपसे निवेदन के साथ उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल निम्न मांग करता है।
किसी भी अधिकारी द्वारा निरीक्षण करते समय व्यापार मण्डल के कम से कम 2 एवं परिवार के सदस्य साथ रखने की इजाजत दी जाये।,
व्यापारी के वकील या ca को भी साथ में रखने की इजाजत दी जाये, जो कि नियमानुसार भी है।,Cgst अधिकारी द्वारा व्यापारी या स्टाफ के द्वारा मारपीट या गाली गलौज न की जाये।, यदि किसी भी अधिकारी द्वारा व्यापारी के साथ दुर्वव्यवहार किया जाये तो उसे नियमानुसार अवश्य दण्डित किया जाये।,उसी परिसर में उपस्थित अन्य व्यापारियांे को भी जाँच के नाम पर उत्पीड़ित न किया जाये, जिनका इस घटना से कोई सम्बन्धन नहीं है।
ज्ञापन देने वालो में प्रदेश महामंत्री, राधेश्याम अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल रायवाले, नन्नूमाल गुप्ता जिलाध्यक्ष उद्योग मंच, सुनील अग्रवाल, नगर अध्य्क्ष, नितिन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री, अनूप अग्रवाल जिला महामंत्री उद्योग मंच, नविन गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष, गोरंग अग्रवाल, युवा जिला महामंत्री, आंनद गोयल, वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेश अग्रवाल, बर्तन वाले,वैवभ मोहता, सौरभ अग्रवाल, हरीश वार्ष्णेय, चंद्र प्रकश, गोपाल राठी, चिराग गोयल, डा संजीव अग्रवाल, राहुल शर्मा, अनुज वार्ष्णेय सहित अनेक व्यापारी उपस्थिति रहे.