हाथरस। जिला चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय ब अस्पताल में हो रही भारी अनियमिताओं व डेंगू मलेरिया बुखार से हो रही गंभीर बीमारियों को लेकर लापरवाही को लेकर समाजवादी पार्टी के हाथरस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके के नेतृत्व में 04 अक्टूबर को सीएमओ को ज्ञापन दिया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये सपा नेता काके ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय ब अस्पताल में हो रही भारी अनियमिततायें है वहीँ जनपद में डेंगू मलेरिया बुखार तेजी से पैर पसार रहा है लेकिन जिला प्रशासन इन गंभीर बीमारियों को लेकर लापरवाही बरत रहा है। जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर कल ज्ञापन दिया जाएगा उन्होंने सभी कार्यकर्ता जन सुबह 11 बजे सीएमओ कार्यालय पर पहुंचे की अपील की है।