हाथरस। श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड हाथरस उत्तर प्रदेश के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्रा के सेवानिवृत होने पर श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा हाथरस के संरक्षक मंडल के सदस्य नागेंद्र पाठक ,सभा के महामंत्री जयशंकर पाराशर मुख्य व्यवस्थापक सत्येंद्र स्वरुप शर्मा फौजी ने संयुक्त रूप से वेद.भगवान सनातन धर्म सभा के सभी पदाधिकारी व सदस्य गणों की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर आपका स्वागत सम्मान.किया।
डॉ जितेंद्र स्वरूप शर्मा फौजी ने आपके उज्जवल भविष्य तथा परिवार में सुख शांति के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए श्री वेद भगवान का आशीर्वाद सदा उनके साथ रहेगा।ऐसी प्रभु की इच्छा है। श्री वेद.भगवान की जय। दाऊजी महाराज की जय। रेवती मैया की जय के साथ विदाई समारोह संपन्न हुआ।