संचारी रोगों के प्रति जनजागरूक करने के लिये निकाली रैली

हाथरस। विशेष संचारी रोग अभियान/दस्तक अभियान अक्टूवर 2024 के तहत कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिाकरी से संचारी रोगों के प्रति जनजागरूक करने के लिये रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ मा0 नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस श्रीमती श्वेता चैधरी द्वारा झण्डी दिखाकर किया गया। रैली के शुभारम्भ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला सर्वेलैन्स अधिकारी डाॅ राजीव राॅय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मधुर कुमार, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ आर0एन0 सिंह, श्री अम्र्रतान्शु राज डी0एम0सी0 यूनिसेफ हाथरस, जिला एपीडेमियोलाॅजिस्ट, जिला मलेरिया अधिकारी, नगरीय क्षेत्र की ए0एन0एम0, आशाऐं, आंगनवाडी व विद्यापति जूनियर हाईस्कूल, ़़कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इन्द्रा गाॅधी गल्र्स जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। नगर पालिका परिषद हाथरस के कर्मचारियों द्वारा भी रैली में प्रतिभाग किया गया।
संचारी रोग अभियान दिनांक 01.10.2024 से 31.10.2024 तक जनपद में संचालित किया जाना है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा मिलकर कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जाता है तथा जन समुदाय को रैलियाॅ, गोष्ठियाॅ कर जागरूक किया जाता है। जन समुदाय को पोस्टर, पम्पलेट संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने हेतु वितरित किये जाते है। दिनांक 11.10.2024 से प्रारम्भ होने वाले दस्तक अभियान में आशाएं एवं आंगन वाडियां घर-घर भ्रमण कर जन समुदाय को संचारी रोगों से बचाव हेतु जन मानस को जागरूक करती हैं साथ ही बुखार, आई0एल0आई0, क्षय रोग, कुष्ठ रोग व कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार करती है।

error: Content is protected !!