अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिलाधिकारी ने वृद्धजनों को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र व फल किये भेंट

हाथरस । अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा आवर्तक अनुदान पर संचालित वृद्धाश्रम, मीतई आगरा रोड जनपद हाथरस में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आवासीय वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर जिलाधिकारी, ने सभी वृद्धजनों को फूल माला पहनाकर, अंग वस्त्र भेंट, फल/मिष्ठान आदि का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने वृद्धजनों के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!