हाथरस । जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पी0एम0 सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय समिति की बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुरील ने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पी0ओ0 नेडा को पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार हेतु विभागों को प्रचार सामग्री यथा पैम्फ्लेट्स, बैनर, होर्डिंग्स आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पी0ओ0 नेडा को सरकारी भवनों, विद्यालयों, अस्पतालों, पंचायत भवनों आदि में योजना से संबंधित पैम्फ्लेट्स चस्पा कराये जाने के निर्देश दिए। जिससे कि योजना के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। जिससे कि सभी इस योजना का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर पी0ओ0 नेडा ने पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा पी०एम० सूर्य घर योजना संचालित की जा रही है, जिसमें जनपद हाथरस में 15000 निजी घरेलू आवासों पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त योजना के अन्तर्गत ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अनुमानित लागत प्रति कि०वा० 65,000 की दर से भुगतान लाभार्थी संस्था द्वारा संबंधित वैण्डर को किया जायेगा तथा 01 कि०वा० भारत सरकार द्वारा रु0 30,000 तथा उ०प्र० सरकार द्वारा रु0 15,000, 02 कि०वा० संयंत्र पर भारत सरकार द्वारा 60,000 तथा उ०प्र० सरकार द्वारा 30,000 एवं 03 कि०वा० या उससे अधिक क्षमता के संयंत्र की स्थापना उपरान्त भारत सरकार द्वारा 78,000 तथा उ०प्र० सरकार द्वारा 30,000 की अधिकतम सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जानी है, तथा जो लोग लोन लेकर संयंत्र की स्थापना कराना चाहते हैं, उनके लिये बैंकों द्वारा 07 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। योजना के लाभ के संबंध में बताया कि 01 कि०वा० के संयंत्र पर लाभार्थी को एक दिन में लगभग 04 से 05 यूनिट बनेंगे, जो कि एक माह में लगभग 120 यूनिट होंगी। संयंत्र से बनने वाली बिजली सीधे ग्रिड को जायेगी। जिससे लाभार्थी को 01 कि०वा० के संयंत्र पर एक माह में लगभग 840 रु० का विद्युत बिल में कमी आयेगी। इसी प्रकार प्रति कि०वा० 120 यूनिट से प्रति माह विद्युत बिल में कमी आयेगी। सोलर पावर प्लांट के द्वारा 25 वर्षों तक विद्युत का उत्पादन किया जायेगा। इससे विद्युत कम्पनीयों पर सब्सिडी के भार में कमी आयेगी तथा कार्बन उत्सर्जित गैसों के प्रभाव में भी कमी आयेगी।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने हेतु भारत सरकार के बेवसाइट https:pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अथवा पीएम सूर्यघर एप्लीकेशन अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके बेवसाइट पर एप्लीकेशन पर दी गयी आवेदन प्रक्रियानुसार किया जा सकता है, योजना में कोई भी घरेलू विद्युत कनेक्शन का उपभोक्ता अपने घर पर ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगवा सकता है, उपभोक्ता के घर के छत पर 01 कि.वा. सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए 10 वर्गमीटर लगभग 100 वर्गफीट छायारहित छत की आवश्यकता होगी, विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत कनेक्शन की क्षमता के बराबर या उससे कम ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगवा सकते हैं, केन्द्रीय व राज्य अनुदान जिस नाम से विद्युत कनेक्शन है उसी के बैंक खाते में सोलर पावर प्लांट लगने के उपरांत आयेगा।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, एलडीएम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत, प्रभारी अधिकारी कार्यदायी संस्था/वेंडर आदि उपस्थित रहे।