हाथरस। जे.टी.आर.आई. लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश, हाथरस, सतेन्द्र कुमार के आदेशानुसार जनपद न्यायालय, हाथरस के समस्त कर्मचारियों के सतत सीखने हेतु वातावरण निर्मित किये जाने के उद्देश्य से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष, जनपद न्यायालय, हाथरस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार एवं एचडीएफसी लाईफ इन्शोरेन्स कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक, रवि कुमार सिंह, शाखा प्रबन्धक डी.एन. भारती एवं सेल्स मैनेजर मोहित सक्सैना, मौ. इमरान द्वारा समस्त लिपिक तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण को अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव द्वारा एडीआर एवं मीडियेशन सेन्टर, निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त एचडीएफसी लाईफ इन्शोरेन्स कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक, रवि कुमार सिंह, शाखा प्रबन्धक डी.एन. भारती आदि द्वारा समस्त कर्मचारीगण को ओपीएस व एनपीएस पेंशन एवं इंशोरेन्स के सम्बन्ध में समस्त कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जनपद न्यायालय, हाथरस के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिनके द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी।