स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

हाथरस। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखा एवं कार्यर्क्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत माई भारत के स्वयंसेवक जगह जगह स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक वह होता है। जिसे सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ के अनुसार जब पन्नी से लेकर हवाई जहाज बनाने में प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है तो सिंगल यूज प्लास्टिक की परिभाषा तय करना और उस पर प्रतिबंध लगाना असंभव-सा लगता है। सरकार को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए, ताकि इसे हम कोयले का वैकल्पिक ईधन बना सके। सिंगल यूज प्लास्टिक को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता हे जो बारिश के पानी के साथ जलाशयों एवं तालाबों में मिल जाता है और मछली, कछुआ सहित अन्य जलीय जीवों को काफी नुकसान पहुंचाता हे।
नेहरू युवा केन्द्र, की लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत सभी स्वयंसेवक गांव के सार्वजनिक स्थानों जैसे-विद्यालय, पंचायत भवन, मन्दिर परिसर की सफाई कर रहे हैं, साथ ही ग्रामीणों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुए उन्हें वैकल्पिक पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं के उपयोग की सलाह दे रहे हैं ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज दिनांक 30.09.2024 को ग्राम पंचायत कपूरा विकास खण्ड मुरसान में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया, प्लास्टिक प्रदूषण से आम जन मानस को नुकसान तो होता ही हे लेकिन पर्यावरण इससे बहुत दूषित होता है इसी को देखते हुए युवती मण्डल कपूरा की अध्यक्षा करिश्मा ने अपने युवा/युवती मंडल साथियों के साथ मिलकर विद्यालय पर स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया और विद्यालय को स्वच्छ वह सुदंर रखने का प्रयास किया । इस अवसर पर कविता शर्मा द्वारा युवाओं को प्रेरित किया करते हुए उन्होंने युवाओं सेे कहा कि यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूवर तक चलाया जायेगा जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक को संग्रहित कर उसका निस्तारण करना है । उन्होने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आप सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना है।
इस दौरान रामू दीक्षित, दीपक, हर्ष, रामू वघेल, कविता, शालूू, अजय, विनय, धीरेन्द्र, सुशीला, आशादेवी आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

error: Content is protected !!