हाथरस। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री स्मृति कवि सम्मेलन 2 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से रामलीला मैदान हाथरस में होगा। बृज कला केन्द्र अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के अनुसार
यह कवि सम्मेलन 2 घन्टा का होगा तथा इसके संयोजक गोपाल चतुर्वेदी तथा विद्यासागर विकल होंगे। कवि सम्मेलन का संचालन आशु कवि अनिल बौहरे करेंगे।