दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस कक्षा 9 की छात्रा अंशु कुशवाहा ने सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनलस एथलेटिक मीट अण्डर – 19 में शानदार प्रदर्शन किया जिसका आयोजन आर.वी. नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल, गौतम बुद्ध नगर में 22 से 24 सितंबर 2024 में किया गया।
इस मेगा सी.बी.एस.ई एथलेटिक मीट (क्लस्टर ग्प्ग्) में कुल 250 स्कूल टीमों ने भाग लिया।
अंशू नें 1500 मीटर और 3000 मीटर में पहला स्थान हासिल किया और दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते और सीबीएसई नेशनल के लिए क्वालीफाई किया, जो 6 से 10 अक्टूबर तक 2024 वाराणसी के अतुलनंद कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने अंशु कुशवाहा को बधाई दी और कहा कि इसी तरह पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में आत्मविश्वास, अनुशासन व कर्तव्यों के साथ भाग लेते रहो और अपने माता-पिता, विद्यालय व देश का नाम रोशन करते रहो।