यूटा की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन र्निविरोध सम्पन्न

हाथरस। बीआरसी हसायन पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा द्वारा शिक्षक संगोष्ठी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के निर्वाचन,गठन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूटा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार पुंडीर ने की। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिला महामंत्री यूटा हरी सिंह एवं अविनेश कुमार सिसोदिया जी उपस्थित रहे। सभी पाँच पदों पर चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ जिसमें गजराज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, गिरीश लवानिया ब्लॉक मंत्री सतीश ठाकरे ब्लॉक कोषाध्यक्ष,कमलकांत गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष , भीमसेन उपाध्यक्ष चुने गए।

error: Content is protected !!