मेला श्री दाऊ जी महाराज में दंगल के सफल आयोजन पर सहयोगियों को किया गया सम्मानित

हाथरस। मेला श्री दाऊ जी महाराज में अखिल भारतीय बुर्ज कुश्ती दंगल के सफल आयोजन पर सहयोगी साथियों को सम्मानित किया गया। दंगल संयोजक ने दंगल कमेटी एवँ दंगल व्यवस्था व सहयोगी बंधुओं का धन्यवाद एवँ स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर ,मुंशी गजाधर सिंह मार्ग ,लेवर कॉलोनी पर आयोजित किया गया।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने धन्यवाद एवँ स्वागत व सम्मान समारोह में दंगल कमेटी के सदस्य , दंगल व्यवस्था , सहयोगी बंधुओं , सामाजिक क्षेत्र ,मीडिया के बंधु आदि को पीत वस्त्र पहनाकर एवँ प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और दंगल के सफल आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि दंगल वर्षा से प्रभावित हुआ जिस कारण तीन दिन दंगल के आयोजन का अवसर मिला। दंगल में जिले के आसपास एवँ अन्य राज्यों के पहलवानों एवँ राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवानों ने दाऊ जी मेले में आकर कुश्ती लड़ी। इस दौरान भारत केशरी व भारत कुमारी का खिताब का ऐतिहासिक चयन भी दंगल में हुआ। कई राष्ट्रीय एवँ विदेशी पहलवानों का आगमम आगामी दिनों में दंगल में होना था लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण दंगल स्थगित करना पड़ा। उन्होंने सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आप सभी का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में सुनील पंडित , हरिगोपाल अग्निहोत्री , प्रबल प्रताप ,अमन बंसल , विष्णु अग्निहोत्री , मुकेश बंसल , दंगल मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!