हाथरस। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 29/09/24 प्रातः 10 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में कराया गया जिसका चयन/ट्रायल्स उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव व वर्षा रानी द्वारा लिया गया जिसमे चयनित खिलाड़ी दिनांक 30/09/24 को अलीगढ़ में होने वाले मण्डल स्तरीय ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे।
कबड्डी में चयनित सब जूनियर बालक खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित है।
(1) निखिल शर्मा,(2) अर्जुन कुमार,(3) सोनू,(4) राजा,(5) प्रेम जादौन, (6 )अर्जुन पचौरी, (7) अमन कुमार, (8) अनमोल।