हाथरस। श्री अग्रवाल सभा रजिस्टर हाथरस द्वारा एक प्रेस वार्ता प्रभु कुल बैडमिंटन एकैडमी बसंत व्यू कॉलोनी अलीगढ़ रोड हाथरस पर आयोजित की गई जिसमें सभा के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलन कर प्रारंभ किया
सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अग्रसेन शोभायात्रा दिनांक 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को शायः 4:00 से श्री रामचंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज चावङ गेट हाथरस से प्रारंभ होकर प्रमुख बाजार सब्जी मंडी, किला गेट चौराहा से मैडू गेट होते हुए चक्की बाजार, नयागंज, मोती बाजार ,लोहट बाजार रूई की मं,डी नजियाही बाजार, घंटाघर, वुर्रज वाला कुआं घास मंडी स्टेट बैंक रोड गांधी चौक घास मंडी से चिंताहरण रोड मोहनगंज बेनीगंज रामलीला मैदान बागला मार्ग सासनी गेट गुड़हाई बाजार सादाबाद गेट चुनावाला डंडा से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पर शोभायात्रा का समापन होगा
महाराजा श्री अग्रसेन जी शोभायात्रा के जयंती संयोजक श्री नवनीत गर्ग रेडीमेड वालों ने बताया कि इस बार महाराजा श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा में बाहर से आए हुए बैंड एवं भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी जो की शोभा यात्रा को भव्य एवं विशाल रूप प्रदान करेंगी
इसी क्रम में मेला महोत्सव के संयोजक श्री दीपेश अग्रवाल सर्राफ द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय मेला महोत्सव 5 व 6 अक्टूबर 2024 को सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल आगरा रोड हाथरस पर आयोजित होगा जिसमें अग्र बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महोत्सव में अग्र चिकित्सक, अग्र शिक्षक, अग्र उद्योगपति, अग्रकुल गौरव, अग्रकुल भूषण, अग्र वृद्ध माता-पिता सम्मान राजकुमार एवं नागकन्या सम्मान मेधावी छात्र-छात्र सम्मान एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगी सम्मानित किए जाएंगे तथा बाहर से आए हुए म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा प्रेस वार्ता से सर्वप्रथम अग्रवाल सभा द्वारा डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित की गई बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत लोकेश अग्रवाल हींग वाले, नकुल सिंघल, आकाश बंसल, सार्थक सिंघल ने खेल कर की इस अवसर पर सैकड़ो अग्रवाल समाज के प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया जिनके विजेता एवं उपविजेताओं की घोषणा दो दिवसीय मेला महोत्सव मे करके पुरस्कार वितरण किए जाएंगे
वार्ता में प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल (दाल वाले), सुरेश चंद ठेकेदार, राजेश तायल, मनीष अग्रवाल पीपा, श्री भगवान हीग वाले, ऋषि बंसल सर्राफ, जयंती सहसंयोजक राजेश अग्रवाल गारमेंट्स वाले, संजय अग्रवाल, दिलीप मित्तल, विनोद अग्रवाल चश्मा वाले, आशीष अग्रवाल, सभासद वीना अग्रवाल, हरगोविंद अग्रवाल, अनूप अग्रवाल उदय, सुरेश अग्रवाल बर्तन वाले, अजय कुमार घी वाले, वीरेंद्र अग्रवाल हीग वाले, अनिल अग्रवाल घी वाले, विजय हींग वाले, ऋषि बिंदल, गौरव अग्रवाल बॉबी, रॉबिन लोहिया, एडवोकेट चक्रवर्ती अग्रवाल, अग्रवाल महिला शक्ति सीता अग्रवाल प्रीति अग्रवाल आदि अग्रबंधु उपस्थित रहे।