हाथरस । मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने हेतु मंडल संयोजक आईटी ने बूथ संख्या 04 पर बूथ अध्यक्ष दीपक पाठक के यहां नौपूरा गाव में कार्यकर्ता जुटे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत रहे।
भारतीय जनता पार्टी जनपद हाथरस रुहेरी मण्डल के बूथ संख्या 04 पर के सभी सम्मानित पदाधिकारी + सभी शक्ति केन्द्र संयोजक,शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों के साथ 114बा एपिसोड यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ” मन की वात ” का एपिसोडका प्रसारण सुना उसके उपरांत बूथ अध्यक्ष के साथ मिलकर मिस्ड कॉल कराके सदस्यता अभियान चलाया सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर साथ में छोटे लाल राजौरीया शक्ति केंद्र संयोजक विमल पाठक सोनू शर्मा राजा पाठक राजपाल सिंह यादव आदि भाजपाई उपस्थित थे।