हाथरस/सादाबाद। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों में अवैध विस्फोटक/आतिशबाजी पदार्थों के निर्माण तथा भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सादाबाद व क्षेत्राधिकारी सादाबाद द्वारा संयुक्त रूप से कस्बा सादाबाद में विभिन्न दुकानों/गोदामों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया गया। विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदारों से आवश्यक लाइसेंस और प्रमाण पत्र को चेक किया गया। इसके बाद, विस्फोटक सामग्री का भंडारण, स्थिति और सुरक्षा उपायों की जांच की गई।
इस क्रम में दुकानदारों को विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित और सही तरीके से मानक के अनुरूप भंडारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, अग्निशामक यंत्रों की जांच कर विषम परिस्थितियों में उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।क्षेत्राधिकारी सादाबाद ने दुकानदारों को यह स्पष्ट किया कि सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों से अपेक्षित है कि वे इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें और सुनिश्चित करें कि उनकी दुकानों से किसी भी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो।