डीएल पब्लिक स्कूल के 600 छात्रों के भविष्य पर संकट

यूडायस पोर्टल पर अपलोड 100 छात्रों को नजदीकी विद्यालयों में प्रवेश कराने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश
विद्यालय में लगभग 700 छात्र छात्रायें अध्ययनत

हाथरस। डीएल पब्लिक स्कूल के दिनेश बघेल एवं संचालकों द्वारा बिना मान्यता के कक्षा 06 से 08 तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था एवं बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के आवासीय विद्यालय को संचालित हो रहा था, जिसमें छात्र कृतार्थ की मृत्यु की घटना घटित होने पर विद्यालय को बंद करा दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने डीएल पब्लिक स्कूल में अध्ययनत यूडायस पोर्टल के अनुसार 100 छात्रों को आसपास के मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है जबकि विद्यालय में लगभग 700 छात्र छात्रायें अध्ययनत है।
उन्होने बताया कि डीएल पब्लिक स्कूल के दिनेश बघेल एवं संचालकों द्वारा बिना मान्यता के कक्षा 06 से 08 तक की कक्षाओं का संचालन किया एवं बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के आवासीय विद्यालय को संचालित किया गया, जिसमें छात्र कृतार्थ की मृत्यु की घटना घटित होने विद्यालय को बंद करा दिया इस विद्यालय में लगभग 700 छात्र,छात्रायें अध्ययनत है परन्तु विद्यालय के यूडायस पोर्टल पर सिर्फ 100 छात्रों की ही फीडिंग है इन छात्र, छात्राओं को 05 कि०मी० की परिधि में मान्यता प्राप्त, परिषदीय विद्यालयों की सूची सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भेजी है जिसमें उनके द्वारा डी०एल० पब्लिक स्कूल, रसगवॉ, वि०ख०-सहपऊ में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं को उनके निवास स्थान से सुविधाजनक विद्यालय में प्रवेश कराकर सूचना बीएसए कार्यालय में 05 दिवस में उपलब्ध करायेगें

error: Content is protected !!