मिड डे मील में अनियमितता गड़बड़ी व घोटाले की जांच की मांग

ग्राम पंचायत बघना के प्रधान ने अभिभावकों के साथ डीएम से की शिकायत
हाथरस। ग्राम पंचायत बधना के प्राथमिक विधालय में मिड डे मील में अनियमितता गड़बड़ी व घोटाले की जांच की मांग डीएम से की गई है। बघना के प्रधान राज सिसोदिया ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको के साथ डीएम को शिकायती पत्र सौपा। डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि बच्चे प्राथमिक विद्यालय बघना में अध्ययनरत है काफी दिनों से बच्चों एवं अभिभावक जनों द्वारा मिड डे मील में अनियमितता वह मानक के अनुरूप भोजन न मिलने की शिकायत अभिभावक जनों द्वारा की जा रही थी। तब ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह (राज सिसोदिया) ने ग्राम के सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा अन्य अभिभावक जनों के साथ दिनांक 31-07-2024 दिन बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बधना में जाकर एम० डी० एम० व्यवस्था की जांब पड़ताल की तो पाया कि विद्यालय मैं 46 बच्चे उपस्थित थे उनके लिए प्रधानाध्यापक द्वारा मात्र डेढ़ लीटर दूध उपलब्ध कराया गया था जिसकी गुणवत्ता डेरी पर चैक करने पर शून्य फैट मिली जिससे सभी अभिभावक जनों में रोष है प्रधान अध्यापक अंजू कुलश्रेष्ठ रा बच्चों के हक पर डंका डाला जा रहा है मानक के अनुसार 46 बच्चों का दूध प्रति बच्चा 150 एम०एल० की दर से 6,900 लीट्स होना चाहिए था इसी प्रकार सोमवार को खराब गुणवत्ता वाले फल वितरण किए जाते हैं अतः श्रीमान जी से विनम्र। निवेदन है कि मिड डे मील की जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष करा कर बच्चों के हित में किसी अन्य संस्था एनजीओ अथवा अन्य सहायक अध्यापक को मिड डे मील व्यवस्था का चार्ट दिलाने की कृपा करें
शिकायत के बाद आज एबीएसए ने स्कूल पहुँचकर जांच की तथा मौके पर अभिभावकों से बातचीत की। अभिभावकों को जांच में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।

error: Content is protected !!