हरि आई हॉस्पिटल में शीघ्र ही शुरू होगी डिस्पेन्सरी, डीएम ने किया निरीक्षण कर दिये निर्देश

हाथरस । जिलाधिकारी आशीष कुमार ने हरी आई हॉस्पीटल का निरीक्षण कर अवर अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग को बाउन्ड्रीवाल बनाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि हरि आई हॉस्पिटल ट्रस्ट में स्थित भवन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा शीघ्र से शीघ्र इसमें विद्युत कनैक्शन की कार्यवाही कराते हुए तत्काल ई0एस0आई0 से आए चिकित्साधिकारी द्वारा शीघ्र ही डिस्पेन्सरी का संचालन प्रारंभ कराया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हरि आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के पीछे स्थित हॉल में नगरीय जन आरोग्य मंदिर का संचालन किया जाना प्रस्तावित है, जिसका पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग द्वारा आगणन भी करा लिया गया है। हॉल का निरीक्षण करने के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई।
पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग के अवर अभियंता को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हरि आई हॉस्पिटल ट्रस्ट परिसर की वाउन्ड्री वॉल कराने हेतु आगणन शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध करायें जिससे हॉस्पिटल की बाउन्ड्री का कार्य सम्पन्न कराया जा सके। इसके साथ पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग को हरि आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के सम्पूर्ण परिसर का नक्शा भी तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, ई0एस0आई0 के चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!