महिला मत्स्य पालकों के लिए है एयरेशन सिस्टम योजना

हाथरस । सहायक निदेशक मत्स्य ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना प्रारम्भ की गई है जो कि पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए संचालित की गयी है, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर दिनांक 05.08.2024 से 19.08.2024 तक किये जा सकेंगें। उक्त योजनान्तर्गत परियोजनाओं व विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कमरा नं0-330 विकास भवन, हाथरस में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!