नर सेवा ही है नारायण सेवा : शिव कुमार सोनी

मथुरा, यदि ईश्वर को प्रसन्न करना है तो उसके लिए जंगल में तपस्या करने जाने की आवश्यकता नहीं है। दरिद्र नारायण किसी न किसी रूप में आपके आस-पास ही मौजूद हैं। ईश्वर की सच्ची सेवा नर सेवा ही है। जरूरतमंदों की सेवा से ईश्वर प्रसन्न होते हैं। यह बातें रविवार को अशर्फी ग्राम उद्योग संस्थान द्वारा संचालित आवासीय वृद्ध आश्रम बरारी मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में रोटी बैंक श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने कहीं।
वृद्ध आश्रम पर चमेलीदेवी मेमोरियल हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. रामकुमार सिंह के भतीजे श्रेय चौधरी के जन्मोत्सव पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान आश्रम में निवास करने वाले जरूरतमंद प्रभुजनों को भोजन कराया गया। डॉ. रामकुमार सिंह ने कहा कि विशेष उत्सवों पर फिजूलखर्ची से अच्छा है कि जरूरतमंदों की मदद की जाए। समाज के संपन्न लोगों को पहल करने में आगे आना चाहिए। इस मौके पर डॉ. पवन चौधरी, रक्षा चौधरी, मनीष चौधरी, डॉ. सरफराज अंसारी, मंजू सैनी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!