हाथरस। पुलिस कार्यालय हाथरस सभागार में व्यापारी सुरक्षा समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । जिसमें शहर क्षेत्र के व्यापारियो की समस्या सुनकर उनकी समस्याओ का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा व्यापारी एवं उधमियो को आश्वस्त किया गया । तथा व्यापारियो को सुझाव दिया गया कि अपने अपने प्रतिष्ठानो/दुकानो पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये। माह अक्टूबर-नवम्बर में नवरात्रि, दशहरा, बारावफात, दीपावली आदि प्रमुख त्यौहार पड़ रहे है जिससे बाजारो मे अत्यधिक भीड रहेगी । अतः पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बंधुओ से अनुरोध किया गया कि अपनी अपनी दुकान के बाहर निर्धारित सीमा के अन्दर ही सामान रखे ताकी खरीददारों को आवागमन में असुविधा न हो। दीपावली के अवसर पर विगत वर्षो की भाँति नगर के मुख्य बाजारों में वन-वे सिस्टम लागू होगा । व्यापारी बंधु उक्त कार्यो में अपना सहयोग प्रदान करे । बैठक में गोविन्द प्रसाद अग्रवाल (प्रदेश कार्यकारी सदस्य अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल लखनऊ), योगेन्द्र कुमार शर्मा (प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल) , हरीशंकर वार्ष्णेय (महामंत्री जिला उ0प्र0 प्रतिनिधि मण्डल), विष्णु गौतम (नगर अध्यक्ष उ0प्र0 उधोग व्यापार), अनिल कुमार वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल आदि व्यापारी बंधु उपस्थित हुये ।