हाथरस में सड़क हादसे के दौरान मारुति वैन में आग लगने से दो लोग जिंदा जले

हाथरस। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसे में मारुति वैन सवार 3 लोगों की मौत हो गई। स्टेयरिंग फेल होने के कारण वाहन से टकराकर मारुति वैन में उसमें आग लग गई। कार में आग लग गई। जिसमे 2 लोग कार में ही जिंदा जल गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत सिर में चोट लगने के कारण हो गई। वेन में 7 लोगों सवार थे।
हाथरस शहर के नगला तुन्दला निवासी युवक धीरज की शादी 29 जून को हुई थी। 3 जुलाई शुक्रवार को बहू को लेकर धीरज अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ सहपऊ क्षेत्र के गांव धाधउ स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। धीरज ने पड़ोसी की किराए की मारुति वैन कर ली। कार में धीरज के दो बहनोई, पत्नी डॉली, छोटा भाई, एक बिचौलिया सवार था। बताया जाता है कि बिसाना के पास पहुंचते ही अचानक कार का स्टेयरिंग फेल हो गया। कार एक वाहन में टकरा गई। इससे उसमें आग लग गई। कार में बैठे लोगों ने निकलने की कोशिश की लेकिन कार ड्राइवर व बिचौलिया कार में फंस गए और उनकी जलकर मृत्यु हो गई। वही कार से निकलकर भागे दूल्हा धीरज के बहनोई की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।दूल्हे का दूसरा बहनोई ठीक है। धीरज उसका छोटा भाई घायल है । बहु डॉली झुलस गई है।

error: Content is protected !!