कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी एवं अल्पसंख्यक विभाग ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया एवं अपर जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा जिस प्रकार अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है और जेल भेजा जाता है और प्रदेश की सरकार कांग्रेसियों को जनसेवा के रूप में जेल दे रही है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है इसने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश की सरकार पूरी तरह से अपना बुद्धि विवेक हो चुकी है और वह कांग्रेस की जनसेवा से डर के ऐसे  विवेक हीन निर्णय कर रही है प्रदर्शन में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव जिला प्रभारी आमिर अली ने कहा भाजपा चाहे जितना भी कांग्रेसियों का शोषण कर ले लेकिन कांग्रेसी डरने वाले नहीं हैं कांग्रेस ने सदा अमन चैन आपसी भाईचारे के लिए कार्य किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार सदैव देश के अमन-चैन भाईचारे को मिटाने का काम करती है क्योंकि जाति और धर्म के नाम पर भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकती है माइनॉरिटी के जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद सौंखिया एवं शहर अध्यक्ष बली मोहम्मद ने कहा कि यदि प्रदेश की सरकार का यही तानाशाही रवैया रहा और उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जल्द रिहा नहीं किया और उन पर लगे मुकदमे वापस न लिए तो पूरा प्रदेश का अल्पसंख्यक विभाग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेवार उत्तर प्रदेश सरकार होगी कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य बीना गुप्ता एडवोकेट महिला शहर अध्यक्ष सलमा बेगम sc-st विभाग के शहर अध्यक्ष चरण सिंह जीशान खान शहबाज मुस्ताक अहमद कुर्बान अली शहजादा संजय कप्तान रोहन कर्दम मोहम्मद तौसीफ चांद कुरैशी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!