श्री अग्रसेन मेला महोत्सव का हुआ भव्य समापन , वार्षिक पत्रिका अग्रकुल दर्पण का विमोचन एवं अग्र बन्धुओं को किया गया सम्मानित

दो दिवसीय महोत्सव में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत

हाथरस। श्री अग्रवाल सभा रजि. हाथरस द्वारा दो दिवसीय मेला महोत्सव द्वितीय दिन भी सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल पर जारी रहा जिसमें सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल मेला व्यवस्थापक एस एस डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेशचंद्र सेकसरिया जयंती व्यवस्थापक राकेश बंसल हींग वाले शरद अग्रवाल डिब्बा वाले कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले महामंत्री विनोद अग्रवाल एडवोकेट, वरि. उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनि. उपाध्यक्ष विकास गर्ग मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले, पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीङी वाले सहित सभी पदाधिकारीयों द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी की विशालकाय मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया तथा अग्रवाल युवा मंडल एवं अग्रवाल युवा मेडिकल स्टोर की पूरी टीम द्वारा श्री गिरिराज जी महाराज जी का दुग्ध अभिषेक एवं आरती कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ ।
मेला महोत्सव मे कला प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर, रंगोली प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर, म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं डांस प्रतियोगिता सीनियर श्रेणी में आयोजित हुई।
सभी प्रतियोगिताओं के समापन के बाद महोत्सव में सर्वप्रथम अग्रश्री सम्मान अशोक अग्रवाल बीड़ी वालों अग्रकुल गौरव लोकेश लोहिया एवं योगेश लोहिया अग्रउद्योगपति सम्मान अनुभव अग्रवाल अग्रचिकित्सक दंपति डॉ. अंकुल मित्तल एवं डॉ. स्वाति गोयल अग्रशिक्षक शशांक गर्ग अग्रशिक्षिका श्रीमती नेहा अग्रवाल, अग्रअधिवक्ता चक्रवर्ती गोयल एडवोकेट अग्रकुल भूषण सौरभ अग्रवाल (लकी) अग्र विशिष्ट कार्यकर्ता संजय टालीवाल को दिया गया इसके पश्चात सभा के अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष पत्रिका संपादक सुरेश चंद्र अग्रवाल बर्तन वाले एवं लोकेश अग्रवाल दाल वालों सहित उपस्थित सभी अतिथियों एवं सभी पदाधिकारीयों द्वारा वार्षिक पत्रिका अग्रकुल दर्पण का विमोचन बहुत ही भव्य रूप से किया गया सम्मान के क्रम में सीए मनीष टालीवाल के नेतृत्व में अग्र समाज के नवनियुक्त बने सभी सीए बच्चों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया इसके बाद मेला महोत्सव में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं की विजेताओं को भी पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें सामान्य ज्ञान जूनियर प्रथम स्थान पर आयुष अग्रवाल द्वितीय गर्वित अग्रवाल एवं तृतीय प्रियांशा अग्रवाल रहे सामान्य ज्ञान सीनियर प्रथम स्थान काव्यांश अग्रवाल द्वितीय गार्गी मित्तल तृतीय अदिति अग्रवाल रहीं मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम स्थान रितु अग्रवाल द्वितीय शगुन अग्रवाल तृतीय अन्या गोयल रही मेहंदी प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम गुंजन अग्रवाल द्वितीय प्रियाची अग्रवाल तृतीय उन्नति अग्रवाल रही बाल कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता में प्रथम खुशी अग्रवाल द्वितीय प्रियंका अग्रवाल तृतीय शिवांश अग्रवाल रही डांस जूनियर में प्रथम स्थान योग्य अग्रवाल द्वितीय पूनम अग्रवाल तृतीय काव्या अग्रवाल रही डांसर सीनियर प्रथम कनक अग्रवाल द्वितीय अवनी अग्रवाल तृतीय स्पर्श बंसल रहे अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम प्रतीका अग्रवाल द्वितीय नंदिनी अग्रवाल तृतीय राधिका मित्तल रही कला प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम आयुषी अग्रवाल द्वितीय अनंत अग्रवाल तृतीय यश अग्रवाल रहे कला प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम सपना मित्तल द्वितीय तान्या अग्रवाल तृतीय दिव्यांश अग्रवाल रहे रंगोली जूनियर में प्रथम खुशी अग्रवाल द्वितीय हर्ष अग्रवाल तृतीय मोनिका अग्रवाल रही रंगोली प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम नैंसी मित्तल द्वितीय दिव्या अग्रवाल तृतीय गुंजन अग्रवाल रही फैंसी ड्रेस जूनियर में प्रथम तेजचनी अग्रवाल द्वितीय भूमिका मित्तल तृतीय कविश अग्रवाल रहे फैंसी ड्रेस सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम जानवी अग्रवाल द्वितीय काव्या अग्रवाल तृतीय ध्रुव अग्रवाल रहे प्रतियोगियों की घोषणा के साथ पुरस्कार वितरण किए गए तथा शिविर व्यवस्थापक रामकुमार अग्रवाल एवं कृष्ण गोपाल पत्रिका संपादक सुरेश चंद्र अग्रवाल बर्तन वाले एवं लोकेश अग्रवाल दाल वाले जयंती व्यवस्थापक राकेश बंसल वाले हींग बाले मेला व्यवस्थापक दिनेश चंद्र सेकसरिया एवं शरद अग्रवाल डिब्बा वाले सहित पत्रकार बंधुओ एवं धन संग्रह समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया
मेला महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू , आयकर अधिकारी रंजना अग्रवाल, श्री आशीष सक्सेना एवं आयकर निरीक्षक प्रशांत गहलोत विवेक सिंह जेइ आयुष कंछल का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया मेला महोत्सव में सर्वश्री सुरेश चंद्र ठेकेदार राजेश तायल दीपेश सर्राफ मनोज अग्रवाल राया वाले मनीष अग्रवाल पीपा मुकेश गर्ग गोटा वाले प्रदीप बंसल गौरव तायल अजय अग्रवाल घी वाले कृष्ण गोपाल मुकेश जालान गोविंद शरण अग्रवाल गौरव अग्रवाल मनीष मित्तल गौरव अग्रवाल बॉबी अनूप अग्रवाल उदय जलज अग्रवाल राहुल अग्रवाल माधव अग्रवाल सुमित अग्रवाल आदि सैकड़ो की संख्या में अग्र बंधु महिलाएं एवं बच्चे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
मंच का संचालन प्रकाश नारायण बंसल एवं कपिल अग्रवाल दाल वालों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया

error: Content is protected !!