हाथरस । मिशन शक्ति 5.0 के अंर्तगत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से कोतवाली हाथरस जंक्शन पर मिशन शक्ति केन्द्र का पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण के साथ ही फीता काटकर शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति केन्द्र के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, परामर्श एवं आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यहां पर पीड़ित महिला/बालिका को त्वरित सहायता, मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। उन्होनें कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण शासन की प्राथमिकता है। मिशन शक्ति केन्द्र इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे जनपद में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली हाथरस जंक्शन में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं की सुनवाई कर क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर शिकायतों का मौका मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को तत्काल टीमें भेजकर निस्तारण करने पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसका भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें। यथा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी लेते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्तर के अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों को हटाने पर विशेष बल दिया जाये। अपराधियों के खिलाफ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने थानों में आने वाले फारियादियों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने को कहा। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि फारियादियों को संतुष्ट करना ही प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
पुलिस अधीक्षक ने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।