हाथरस/ सासनी- । रोटरी क्लब सासनी रोटेरियंस द्वारा सत्र 2019-20 में हुए स्वर्णिम कार्यो के लिए क्लब के सभी साथियों का सहयोग और समर्थन देने के लिए बालाजी रिसॉर्ट में आभार सभा का आयोजन किया गया।
कार्रक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड्या तथा सचिव डा0 विकास सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आभार शब्द वास्तव में बहुत छोटा है। रोटेरियंस द्वारा दिये गए सहयोग के लिए, आपकी ऊर्जा की वजह से ही इस सत्र ने रोटरी क्लब की सासनी में एक अलग पहचान बनाई है। प्रभात वाष्र्णेय, और अम्बुज जैन द्वारा अध्यक्ष और सचिव को सम्मानित भी किया गया। इस सत्र की यादें सभी के दिल में बनी रहें इसके लिए क्लब साथियों और पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह यादगार स्वरूप दिए गए।’ यश लुहाड़िया, प्रभात वाष्र्णेय, आकाश वाष्र्णेय, निशान्त वाष्र्णेय, उत्तम वाष्र्णेय, अतुल वर्मा, विनोद वर्मा, दीपेश शर्मा, सुनील वर्मा, आशीष वाष्र्णेय, दिलीप अग्रवाल, विमल वाष्र्णेय, दीपक वाष्र्णेय, पुनीत अग्रवाल, अम्बुज जैन, संदीप वाष्र्णेय, संदीप वाष्र्णेय, सुरेन्द्र वाष्र्णेय, विमल शर्मा, अंकुर जैन, राज कुमार अग्रवाल, लवलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।