महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लैंगिक समानता का दिया संदेश

हाथरस। जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन योजना की टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कन्या इंटर कॉलेज सासनी, हाथरस में किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति फेज 5.0 के उद्देश्यों के विषय में विस्तार से बताया गया तथा विद्यालय की छात्राओं शीतल, गुंजन, पलक, हिमांशी, रूही, परी, अंतरा, नाविका, नंदिनी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लैंगिक समानता का संदेश दिया गया।
महिला कल्याण विभाग से डी.एम.सी. श्रीमती मोनिका जी. दीक्षित द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमें समाज में बेटा एवं बेटी के मध्य हो रहे भेद भाव को समाप्त करने हेतु कदम उठाते हुए बेटियों को भी बेटों के सामान आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने हैं तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम पॉश एक्ट, महिला हेल्पलाइन 181, 1090 आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती उमा कुमारी द्वारा समस्त छात्राओं को विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रहण करते हुए अन्य पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी हेतु स्टीकर भी लगाए गए।
इस अवसर पर हब से जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती सीमा द्वारा पेम्प्लेट्स का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय से रीना सिंह, सलोनी शर्मा, सुरभि आदि अध्यापिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!