प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अधार को करायें बैंक खाते से लिंक :धुवराज यादव जिला पूर्ति अधिकारी

हाथरस । धुवराज यादव जिला पूर्ति अधिकारी हाथरस ने जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले रहे समस्त लाभार्थियों को सूचित किया है कि उन्हें वितरित किए जाने वाले सिलेण्डरों पर केन्द्र सरकार द्वारा भारी सब्सिडी का वहन किया जाता है। वर्तमान में ऑयल कम्पनियों द्वारा उक्त केन्द्रीय सब्सिडी का भुगतान केवल आधार कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (ACTC) के माध्यम से, लाभार्थी के आधार लिंक खाते में ही कराया जाना है। जिस कारण ऐसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी जिनका आधार नंबर उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है वे भविष्य में उक्त गैस सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं।
अतः जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अनुरोध है कि उज्ज्वला सिलेण्डरों पर केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने हेतु अपनी उज्ज्वला कनेक्शन पासबुक/रसीद बैंक पासबुक तथा आधार नंबर लेकर अपनी गैस एजेन्सी अथवा संबंधित बैंक से सम्पर्क कर अपने आधार नंबर को बैंक खाते से शीघ्र लिंक कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में वे भविष्य में उक्त गैस सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं। किसी भी असुविधा की स्थिति में लाभार्थियों द्वारा सम्बन्धित गैस एजेन्सी, संबंधित बैंक, संबंधित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
————————————————————–

error: Content is protected !!