09 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन

हाथरस । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष मृदुला कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 09 सितम्बर, 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मौ. मोईन उल इस्लाम, उप जिला मजिस्ट्रेट, सासनी, लवगीत कौर, तहसीलदार, सासनी, अनिल कुमार, तहसीलदार, सादाबाद, विक्रम सिंह चाहर, तहसीलदार, हाथरस, कीर्ति चौधरी, तहसीलदार, सिकन्द्राराऊ, सुशील कुमार सिंह, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हाथरस, नीतू सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, प्रमोद कुशवाह, पूर्ति निरीक्षक, हाथरस एवं पुलिस प्रशासन की ओर से प्रभारी निरीक्षक, राजीव कुमार यादव आदि उपस्थित रहें। अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, अजय कुमार द्वारा उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारीगण से राष्ट्रीय लोक अदालत दिनॉंक 09.09.2023 में राजस्व, स्टाम्प व फौजदारी एवं अन्य मामलों के अधिक से अधिक वादों को निस्तारण करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये तथा उन्होंने अब तक नियत किये गये वादों की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रभारी निरीक्षक, से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जारी सम्मन, नोटिस की तामीला पक्षकारों पर कराये जाने के सम्बन्ध में अधिक से अधिक पुलिस कर्मी लगाये जाने एवं अधिक से अधिक नोटिस तामीला कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारीगण से यह भी अपेक्षा की गयी है कि पक्षकारों को सुलह-समझौता के आधार पर वादों को निस्तारण कराने के सम्बन्ध में उत्प्रेरित करें। समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा।
————————————————————–

error: Content is protected !!