जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण

हाथरस । अजय कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि 77वें स्वतंन्त्रा दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर, हाथरस में जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार की अध्यक्षता में जनपद न्यायाधीश द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, रविन्द्र कुमार एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ध्वजा रोहण के उपरान्त राष्ट्रीयगान किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक परिवार एवं अन्य सभी को स्वन्तंत्रा दिवस की हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि आज का दिन हम सब भारत वासियों के लिए गौरव का दिन है। इस दिन हमारा देश स्वतन्त्र हुआ जिसे हम स्वतन्त्रा दिवस की रूप में मनाते है। इस अवसर पर उन्होंने देश के वीर सपूतों जिन्होंने देश को स्वतन्त्रा दिलाने में मदद की उनके गौरवों को भी याद किया। उन्होंने अपने उद्घोष में कहा कि हम सभी को अपनी मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। ईमानदारी से कमाया हुआ धन खरे सोने की तरह है, जो विषम परिस्थिति में काम आता है।
————————————————————–

error: Content is protected !!