जिलाधकारी ने किया आधुनिक डिस्ट्रिक्ट इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन

हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित आधुनिक डिस्ट्रिक्ट इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर का उद्घाटन फीता काटकर किया।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर समस्त सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें विडियो कॉफ्रेंसिंग कक्ष भी उपलब्ध है। जो किसी भी आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यो की विस्तृत योजना स्थापित करने के लिये एक थिंक टैंक के उद्देश्य को पूरा करेगा और साथ ही एक ऐसी जगह के रूप में भी कार्य करेगा जहॉ किसी भी खतरनाक व आपदा के स्थिति के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक एवं महत्वपूर्ण फैसले लिये जायेगें। राहत आयुक्त कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से आयोजित सभी आपदा सम्बन्धी वीडियों कान्फ्रेस इस वीडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष के माध्यम से संचालित की जायेगी। केन्द्र नियंत्रण कक्ष से भी सुज्जित है। किसी भी आपदा की स्थिति के दौरान समन्वय एवं निगरानी के लिये टेलीविजट सेट, टेलीफोन लाइन, इण्टरनेट सुविधा और कम्प्यूटर स्थापित है। यह नियंत्रण कक्ष किसी भी आपदा के दौरान जिला प्रशासन से त्वरित प्रक्रिया के लिये सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सीधे समन्वय करेगा। यह नियंत्रण कक्ष राज्य एवं जिला प्राधिकरणों के बीच निरंतर सम्पर्क के लिये राहत आयुक्त कार्यालय में स्थापित राज्य इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर से जुड़ा रहेगा। डिजास्टर स्टोर रूम भी उपलब्ध है, जहॉ लाइफ वॉय, मेगाफोन, हेलमेट, रस्सियां, टेण्ट, कुदाल, कम्बल आदि जैसे आपातकालीन उपकरण हैं, जिनका उपयोग किसी भी आपदा में बचाव और राहत अभियान के दौरान किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर का उद्देश्य है कि किसी भी आपदा के दौरान बचाव और राहत अभियान से जुड़ी गतिविधियों के संबंध में सूचना के प्रवाह व समन्वय करने के लिए यह अति महत्वपूर्ण है। जनपद में एक सुसज्जित इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर संचालित हो गया है। डिस्ट्रिक्ट इमरजेसी ऑपरेशन सेंटर आपातकालीन संचालन गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐगा। इसके माध्यम से आपदा प्रबन्धन से संबंधित संसाधनों, महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबरों, महत्वपूर्ण सरकारी और गैर-सरकारी अधिकारियों के नाम और पते, अंतर्राष्ट्रीय निकायों, गैर-सरकारी संगठनों आदि का एक व्यवस्थित डाटाबेस तैयार किया जाएगा, जिसे आपदा के समय प्रभावी आपदा प्रबन्धन हेतु उपयोग किया जा सके। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का कार्य न केवल आपदा को नियंत्रित करना है। आपदा से प्रभावित व्यक्ति त्वरित सहायता हेतु आपदा राहत टोल फ्री नम्बर-1070 से सम्पर्क स्थापित कर सकता है। इस मौके पर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी अधिकारी आपदा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई0डी0एम0, जिला आपदा विशेषज्ञ, आपदा सहायक, नाजिर सदर आदि उपस्थित रहें है।
————————————————————–

error: Content is protected !!