हाथरस। ब्रज कला केंद्र जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर तत्कालीन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय श्री कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय नेताजी जी एवं शहर के वरिष्ठ साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ वीरेंद्र तरुण जी की जयंती ब्रज कला केंद्र एवं जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मनाई गई कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता बीना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय स्मृति सम्मान से वरिष्ठ कांग्रेसी इकबाल अहमद सौंखिया सम्मानित किया गया। वही अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ वीरेंद्र तरुण स्मृति सम्मान से साहित्य प्रेमी अजय गौड़ को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिरोजाबाद से पधारे जनाब आमिर अली थे ।जयशंकर पाराशर एवं चरण सिंह ने कहा स्वर्गीय नेताजी जहां सच्चे समाजसेवी एवं राजनेता थे तो वही तरुण जी साहित्य के पुरोधा थे ।सत्यप्रकाश रंगीला एवं साहित्यकार श्याम बाबू चिंतन ने कहा कि आज जिन दोनों शख्सियतों की जयंती है ।वह अपने अपने क्षेत्र में कर्मठ इमानदार एवं कार्य के प्रति पूर्ण समर्पित थे कविवर वासुदेव उपाध्याय एवं चाचा हाथरसी बाल कवि विष्णु अपने काव्य के माध्यम से नेताजी और तरुण जी को नमन किया शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा नेता जी मेरे राजनीतिक गुरु थे उनसे सदैव मुझे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है ।आभार प्रकट करते हुए जिला कांग्रेस एवं ब्रज कला केंद्र अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहां की मेरे पिता स्वर्गीय कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय एक सच्चे कांग्रेसी एवं कुशल समाजसेवी थे तो वही पिता तुल्य डॉ वीरेंद्र तरुण जी ने हाथरस में साहित्यकारों के उत्थान के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया नई नई पीढ़ी के युवाओं को आगे बढ़ाया ।कार्यक्रम में सलमा बेगम, संजय कप्तान, वली मोहम्मद , गिर्राज सिंह गहलोत, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, शिवम त्यागी ,पन्नालाल आदि मौजूद थे।