हाथरस ।‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत बागला इंटर कॉलेज से निकाली गई प्रभातफेरी, तिरंगाा यात्रा रैली का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
तिरंगा यात्रा रैली के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है। जिसमे हम सभी के लिए अपनी विराट संस्कृति विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। हम सभी संकल्पित होकर इस महोत्सव को मनाएं तो यह हमारा परम सौभाग्य होगा। सौभाग्यमय उत्सवी रस की जन जन तक पहुंच का सुनिश्च्यिन सरकार का ध्येय है। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिये शासन की मंशा के अनुरूप दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बागला इंटर कॉलेज से न्यू कलेक्ट्रेट तक प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई है। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्कूलों के उपस्थित छात्र/छात्राओं, अध्यापकों एवं जनसामान्य को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत दिनांक 15 अगस्त 2023 को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आवाहन किया।
आज मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पी०बी०ए०एस०इण्टर कालेज से कलेक्ट्रेट तक एन०सी०सी०/स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक ने फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बागला मार्ग से होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय मथुरा रोड कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुयी। रैली में सेठ फूलचन्द्र बागला महाविद्यालय सरस्वती महाविद्यालय, पी०बी०ए०एस० इण्टर कालेज हाथरस, सुरजोबाई इण्टर कालेज हाथरस, राजकीय कन्या इण्टर कालेज हाथरस, बी0एल0एल0एस इण्टरनेशनल स्कूल हाथरस, आर०पी०एम० महाविद्यालय, मानिकचन्द्र इण्टर कालेज लाडपुर, सी०एल०एल० सेकसरिया इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में लगभग 350 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली के आयोजन में लैफ्टीनेन्ट गोपाल प्रसाद, (एन0सी0सी0) पी0बी0ए0एस0इ0कालेज हाथरस, धीरेन्द्र प्रताप डी०ओ०सी० स्काउट गाइड हाथरस, यतीश कुमार सेठ फूलचन्द्र बागला कालेज हाथरस आदि लोग उपस्थिति थें। रैली का समापन जिलाधिकारी महोदया द्वारा उक्त रैली का समापन किया गया।
————————————————————–