हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में विनियमित क्षेत्र हाथरस की बैठक आहूत की गई।
बैठक में महायोजना 2031 में प्राप्त जनशिकायतों पर विचार विमर्श किया गया एवं जन शिकायतों का जिलाधिकारी ने कमेटी के सदस्यों के साथ महायोजना 2031 की आपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस, अधिशासी अभियन्ता प्रा0ख0 लो0नि0वि0 हाथरस, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सहयुक्त नियोजक आगरा, जिला पंचायत अधिकारी व अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र हाथरस, सहयुक्त नियोजक आगरा के कार्यालय से रामकुमार वर्मा, विनियमित क्षेत्र हाथरस से ध्रुव कुमार उपस्थित हुये।
————————————————————–