हाथरस। अल्पसंख्यक कांग्रेस की बैठक आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी मोहम्मद नासिर अली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे बैठक का संचालन अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पूर्व सभासद असलम बेग ने किया बैठक में दलित मुस्लिम एकता सद्भाव का कार्यक्रम जय जवाहर जय भीम अभियान के तहत अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा 7 अगस्त 2023 से प्रारंभ हो चुका है जो 13 अगस्त तक चलेगा जब तक मुस्लिम और दलित कांग्रेस को वोट करते थे संविधान विरोधी भाजपा के पास पूरे देश में सिर्फ़ दो सांसद होते थे। मुस्लिम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में लौटने का फैसला कर चुके हैं। दलित समाज को यह संदेश देने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस आज से एक हफ़्ते का ‘जय जवाहर – जय भीम जन संपर्क अभियान शुरू करेगी।
ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस की बैठक में प्रदेश सचिव मोहम्मद नासिर अली एवं जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहीं। उन्होंने बताया कि 7 से 13 अगस्त तक चलने वाला यह ऐतिहासिक अभियान 2024 में कांग्रेस को सत्ता में ले आएगा। इसके तहत रोज़ 100 दलित परिवारों तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाया जाएगा। साथ ही दलित समाज के बीच अल्पसंख्यक समाज की तरफ से पर्चा भी बाँटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा को 2019 में 37 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि प्रदेश में दलित और मुस्लिम मिल कर अकेले 42 प्रतिशत हैं। इन दोनों वर्गों के कांग्रेस में आने के बाद अन्य वर्ग भी कांग्रेस के साथ आएंगे और भाजपा की विदाई हो जाएगी।